कबाड़ में अपना जुगाड़ ढूंढने वाले गार्ड का स्थानांतरण के बाद भी राजेंद्रा से नहीं छूट रहा मोह

शहडोल- ( उबैद खान की रिपोर्ट) एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत राजेन्द्रा काॅलरी में प्रमुख सुरक्षा गार्ड के पद पर पदस्थ सीपी त्रिपाठी का स्थानांतरण धनपुरी के तर्ज पर ही राजेंद्रा से खैरहा के लिए किया गया है किंतु तथाकथित गार्ड राजेंद्रा में अपनी पैठ जमाए बैठा है और यहां से हटने का नाम नही ले रहा है। वही अवैध गतिविधियों के माध्यम से मोटी रकम प्राप्त करने वाला व्यक्ति ऐसे में भला कैसे आसानी से छोड़ना चाहेगा।

प्रमुख सुरक्षा गार्ड का स्थानांतरण होने के बाद भी राजेंद्रा माइंस से मोह नही छुट रहा है। यहां सुरक्षा इंचार्ज होने के नाते अनाधिकृत लोगों से मोटी रकम लेकर काॅलरी का क्वार्टर देना, अपनी कमाई का जरिया बना रखा है। वही कालरी के कबाड़ में अपना जुगाड़ ढुडनें की पुरानी आदात है जिसमें आए दिन चोरी की घटनाएं होती है इन्ही करतूतो के कारण ही धनपुरी से हटाया गया था। इस बार भी कुछ ऐसा ही मामला है जिसमें सी पी त्रिपाठी की कार्यशैली को लेकर राजेन्द्रा से खैरहा माइंस के लिए स्थानांतरण किया गया है। हालांकि त्रिपाठी जी अपनी स्थानांतरण रुकवाने के लिए अधिकारियों से मिन्नते करता फिर रहा है। अब देखना है कि इसमें सफलता हाथ लगती है या नहीं।

अनाधिकृत लोगों को दिया कॉलरी आवास में पनाह

राजेंद्रा सहित अरझुला कॉलोनी के क्वार्टरों में अनाधिकृत लोगों की बडी संख्या कब्जा जमाए हुए हैं और मुफ्त की बिजली पानी का उपयोग कर कंपनी को आर्थिक क्षति पहुंचा रहे हैं। सूत्रो की माने तो प्रबंधन इससे भले ही अपने आपको अनजान बता रहा हो लेकिन इसी कंपनी का इंचार्ज गार्ड पर क्वार्टरों में अवैध रूप से रहने के लिए प्रति व्यक्ति से पाॅच से दस हजार रूपए लेने का भी आरोप है। बताया गया है कि जो गार्ड का डिमांड पुरी कर देता है उसको काॅलोनी में पनाह मिल जाती है और जो उसकी डिमांड पूरी करने में असमर्थ हो जाता है उसे पुलिस का डर दिखाकर व सहायता लेकर क्वार्टर से निकाल दिया जाता है।

गार्ड की सह पर संचालित है नशें का कारोबार

राजेन्द्रा-अरझुला काॅलोनी की आवासीय क्वार्टरों का इंचार्ज गार्ड इस कदर अंधेर गर्दी मचा रखा है जिसमें अनाधिकृत कब्जाधारियों से आर्थिक लाभ लेकर संरक्षण दिया है अरझुला काॅलोनी में कुछ ऐसे भी कब्जाधारी है जो काॅलरी के क्वार्टर में रहते हुए शराब बनाकर नशें का अवैध कारोबार उक्त गार्ड के सह पर कर रहें हैं। जिन पर पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की गई थी।
वही ऐसे महौल में आसपास के रहवासी मजदूरों का कमरे से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इस ओर काॅलरी प्रबंधन का ध्यान आकर्षण कराते हुए कर्मचारियों ने कार्यवाही की मांग की गई है।

साहब मूंछ वाले गार्ड अंकल से मेरा रूपए दिलवा दो

राजेंद्रा काॅलरी गेट के पास फल का व्यवसाय करने वाले गुप्ता ने मीडिया को बताया कि राजेंद्रा में गार्ड के पद पर कार्यरत मूंछ वाले त्रिपाठी अंकल से मेरा पैसा दिलवा दो। फल विक्रेता के पुत्र ने बताया कि त्रिपाठी अंकल 11 सौ रू का फल ले चुके हैं जिसमें कई बार पैसा मांगा गया लेकिन एक बार 100 रू दिया गया फिर से बाकी के रूपए मांगे जाने पर डांट फटकार कर बाद में देने की बात कहते हैं जिसकी जानकारी पुलिस थाना प्रभारी खैरहा मैडम को भी दी गई लेकिन अभी तक इस गरीब का पैसा नहीं मिल पाया है।