कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओ को गति देने के दिये निर्देश

शहडोल (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल)- कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आज जिले के सभी अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओ कोे तीव्र गति देने के निर्देष दिय। उन्होने कहा कि शासन की प्रमुख योजनाओं जिनमें गौषाला, अध्यात्म विभाग तथा अन्य जनहितकारी योजनाओ को संचालित करने वाले विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागो के कार्याे को गति दें तथा समय-सीमा पर उन्हें शीघ्रता से पूर्ण करे। उन्होने कहा है कि सीडीपीओं, सीएमओ,सीईओ तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संयुक्त टीम बनाकर शहरी एवं नगरीय क्षेत्रो में भ्रमण करे तथा सभी विकास के कार्याें की परक कर उन्हें गति दिलाना सुनिष्चित करें। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला ंपचायत श्री पार्थ जायसवाल, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री आरके श्रोती, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेष टाण्डेकर, सहायक संचालक मत्स्य श्री संतोष चैधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोहपारू श्री मुद्रिका सिंह, कार्यपालन यंत्री विद्युत श्री मुकेष सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें