शहडोल- ( उबैद खान की रिपोर्ट)जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते संकट को देखते हुए रविवार को शहडोल पूर्णतः सभी प्रतिष्ठान रहेंगे बंद, साप्ताहिक अवकाश के रूप में नगर के समस्त प्रतिष्ठानों को पूर्णत: बंद रखने का व्यापारी संघ ने लियानिर्णय, जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने कार्यकारिणी सदस्यों एवं सभी घटक संघों ने बैठक कर सर्व सहमति से लिया निर्णय, सामाजिक दूरी और एहतियात बरतने की नागरिकों से की अपील,जिले में अब कुल 12 मौतें इस बीमारी से हो चुकी हैं। अब तक 848 आ चुके है मामले सामने, जिसमें 611 लोग ,स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं 225 एक्टिव मामले जिले में है।