शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)- जिले के जनपद बुढ़ार के माध्यमिक विद्यायल बकहो क शिक्षक श्री विनोद सिंह ने प्राथमिक शाला बकहो के शाला परिसर में जन षिक्षक श्री निलेष कारपेंटर के साथ मिलकर बागबानी की षिक्षा भी बच्चो को दी। उन्होंने शाला परिसर में बैगन, गोभी, मिर्च, टमाटर के पौधे लगाकर स्कूल में ही सब्जी उगाने का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। श्री विनोद सिंह ने स्कूल परिसर में टीन सेड़ स्वयं के खर्चे पर जहाॅ एक ओर लगवाया, वही बच्चो के लिए खेल मैदान को साफ, सुंदर, एवं समतल बनाया, जिससे बच्चे खेल सके। षिक्षक विनोद सिंह की इस तरह षिक्षा के साथ साथ बहुआयमी प्रयास सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। षिक्षक श्री विनोद सिंह का कहना है कि स्कूल मंे बच्चा गीली मिट्टी के समान होता है, उसे षिक्षा की कसौटी एवं अन्य बागबानी एवं वृक्षारोपण जैसे गतिविधियों से जोड़कर उसकी सर्व प्रतिभा एवं संस्कार विकसित किए जा सकते है। षिक्षक श्री विनोद सिंह को स्कूल के बच्चे एवं षिक्षक उनके इस तरह के कार्यो में सहयोग कर रहे। षिक्षा का मंदिर साफ-सफाई एवं स्वच्छता से पूर्ण हो तथा ज्ञान की गंगा स्वच्छ महौल में बहे, इस तरह का प्रयास श्री विनोद सिंह का एक रोल माॅडल साबित हो रहा है। श्री विनोद सिंह के इस तरह के अनुकरणीय कार्यो के लिए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह द्वारा गत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में प्रषस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिला समन्यक सर्व षिक्षा अभियान डाॅ0 मदन त्रिपाठी ने कहा कि जिले के 500 स्कूलो को इसी तरह विकसित किया जायेगा।