हिंदी फिल्म घर चलो ना पापा के सेट पर पवन यदुवंशी के उपन्यास 2 गर्लफ्रेंड का विमोचन किया अभिनेता अखिलेश पांडे ने

बिलासपुर,हिंदी फिल्म घर चलो ना पापा की शूटिंग इन दिनों गढ़मुक्तेश्वर बृजघाट में चल रही है इस दौरान अभिनेता अखिलेश पांडे ने पवन यदुवंशी के द्वारा लिखित उपन्यास 2 गर्लफ्रेंड का विमोचन किया इस दौरान सुप्रसिद्ध लेखक तेजपाल सिंह धामा भी उपस्थित रहे जब हमने पवन से इस संदर्भ में बात की तब उन्होंने बताया कि तेजपाल सिंह धामा उनके गुरु हैं और उन्हीं के प्रेरणा से उन्होंने या किताब लिखी है साथ ही साथ उन्होंने कहा कि उनका यह सौभाग्य है की छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार अखिलेश पांडे के द्वारा उनके उपन्यास का विमोचन किया गया इस दौरान फिल्म की सारी यूनिट मौजूद रहे जिसमें की विशेष रूप से फिल्म के डायरेक्टर सावन वर्मा लेखक एवं निर्माता तेजपाल सिंह धामा कैमरामैन अंकित कृष्णपाल भारत अखिलेश पांडे जिया दहिया शताक्षी राजपूत काजल शर्मा सुचित्रा सिंह राज बंधु प्रताप वर्मा जावेद हरवीर धामा राकेश आदि लोग उपस्थित रहे