युवा दिवस पर युवा मोर्चा ने किया वृक्षारोपण 

बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता)अंतर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पाली विकासखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुनघुटी में युवा मोर्चा द्वारा वृहद व्रक्षारोपन कर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया। युवा मोर्चा न ग्रामीणों को व्रक्षारोपन कर उसे सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित भी किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा के जिला महामंत्री दिलीप पांडेय ग्रामीण मंडल के पी.डी.तिवारी भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष अभय शिवहरे जिला मंत्री प्रदीप सोनकर भाजपा मंडल पाली के मंडल उपाध्यक्ष जितेन्द्र जगवानी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अशोक नायक प्रदीप सोनी संतोष यादव श्रीधर राव मौजूद रहे।