अभय गुप्ता सीए बने शुभचिंतको ने दी बधाई

बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) पाली विकासखण्ड के बीआरसी पद पर पदस्थ मथुरेश गुप्ता निवासी मानपुर के पुत्र अभय गुप्ता ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों सहित उमरिया जिले का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि अभय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मानपुर स्थित नव ज्योति अकादमी विद्यालय से आरम्भ की थी। जैसे ही उनके सफलता की खबर उनके परिजनों को लगी तो वह अपार खुशी जाहिर की। अभय की माँ श्रीमती संगीता गुप्ता दादा दादी रामकिंकर गुप्ता श्री मती तुलसा देवी है।