सेवा संकल्प दिवस के रूप में माननीय प्रधानमंत्री जी का जन्म दिवस मनाएगी भाजपा:- दिलीप पांडे

उमरिया – भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आने वाली 17 सितंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री परम सम्माननीय नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस हैl इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी 14 सितंबर से 21 सितंबर तक सेवा संकल्प के सप्ताह के रूप में दीन हीन लोगों की सेवा कर जरूरतमंदों तक पहुंच कर उन्हें जरूरत का सामान उपलब्ध कराते हुए स्वच्छता का अभियान स्वास्थ्य परीक्षण वृक्षारोपण मूक बधिर विकलांगों की सेवा करते हुए उन्हें उनके आवश्यक यंत्र प्रदान करते हुए परम सम्माननीय मोदी जी का जन्म दिवस पूरे सप्ताह मनाया जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि उमरिया जिला भाजपा के दसों मंडलों के प्रत्येक ग्राम और नगर केंद्र में माननीय मोदी जी का जन्म दिवस सेवा संकल्प के सप्ताह के रूप में हर मतदान केंद्र पर मनाया जाएगा। साथ ही समस्त कार्यक्रमों में वैश्विक परिदृश्य के तहत सावधानी और सतर्कता के साथ शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप आयोजन किए जाएंगे । भाजपा जिला उमरिया माननीय मोदी जी के जन्मदिवस पर स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण वृक्षारोपण और राष्ट्र के विकास की प्रतिबद्धता को लेकर आमजन को जागरूक करते हुए संकल्प दिलाने का काम करेगा। साथ ही 25 सितंबर को भाजपा के पित्र पुरुष परम सम्मानीय दीनदयाल जी उपाध्याय की जयंती पर प्रत्येक मतदान केंद्र पर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यक्रमों में शुमार इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आने वाली 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर प्रत्येक मतदान केंद्र पर स्वच्छता का संकल्प लेते हुए प्रत्येक मंडल में गांधी जयंती के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने सभी कार्यक्रमों के निमित्त भाजपा जिला उमरिया इन कार्यक्रमों का संयोजक धनुषधारी सिंह चंदेल एवं सहसंयोजक मौजी लाल चौधरी ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार दीपक छतवानी अरुण चतुर्वेदी को बनाया है।साथ ही भाजपा के समस्त मंडलों में कार्यक्रमों के प्रभारी और वरिष्ठ नेता मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता तय किए गए हैं जिनकी उपस्थिति में मंडलों के समस्त कार्यक्रम संचालित होंगेl