सेवा सप्ताह के दूसरे दिन भाजपा ने दिव्यांगों को बाटें उपकरण

शहडोल-( जे. रहमान ) सेवा सप्ताह के दूसरे दिन आज शहडोल भाजपा ने दिव्यांगों को कृतिम अंग एवं उपकरण बाटें। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 70 वें जन्मदिन 17 सितम्बर को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भारतीय जनता पार्टी की ओर से किया जा रहा है। जिसे लेकर संभागीय संगठन मंत्री श्याम महाजन के मागदर्शन में जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह के नेतृत्व में कल मंगलवार 15 सितम्बर को जिले के सभी मंडलों में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण बांटे गए।बुढार मंडल में हुए कार्यक्रम में शहडोल भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह जैतपुर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह के साथ स्वयं उपस्थित रहे। जहां उन्होंने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर और बैसाखीयां बांटी।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के श्री चरणों में पुष्प अर्पित करके किया गया। स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष कामाख्या नारायण राय ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में दिए अपने उद्बोधन में जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने कहा कि राजनीति में सेवा ही हमारा लक्ष्य है इसलिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत पूरे सप्ताह अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन सभी कार्यक्रमों एवं आयोजनों का एकमात्र उद्देश्य सेवा है। जैतपुर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता राजनीति में सेवा भाव से समर्पित है और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का उत्थान ही हमारा अंतिम लक्ष्य है। कार्यक्रम संयोजक दौलत मनवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवा सप्ताह के प्रत्येक दिन प्रत्येक मंडल में निर्धारित कार्यक्रमों का आयोजन कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे समर्पण एवं सेवा भाव के साथ किया जा रहा है। कार्यक्रमों की सफलता का पूरा श्रेय हमारे देव तुल्य कार्यकर्ताओं को जाता है। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री निलेश जैन ने किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, जैतपुर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, कार्यक्रम संयोजक दौलत मनवानी, मंडल अध्यक्ष कामाख्या नारायण राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, लवकुश तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन नामदेव, जिला मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव, अंकित सिंह बघेल, लक्ष्मण गौतम, नीलेश जैन, अर्जुन सोनी, नमन ताम्रकार, धर्मेन्द्र जैन , बूटा सोनी, लल्ला केवट, वैभव विक्रम सिंह, अशोक चौरसिया, बाल्मीिक पांडे, श्रीमती मीरा मिश्रा, श्रीमती संतोष राव, सरोज यादव, ओम प्रकाश सोनी, किशोरी मंडल, सुनील शुक्ला, शिवांश दुबे, सुजीत केवट, गजेंद्र मिश्रा, मुकेश वरदानी, चंचल केवट एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।