जिला स्तरीय ’’अन्न उत्सव’’ कार्यक्रम मानस भवन में सम्पन्न पहॅुचा रहा है शासन, हर घर में राशन- विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी

शहडोल- (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल) राज्य शासन के निर्देषानुसार स्थानीय मानस भवन अन्य जिलो की भांति जिला स्तरीय अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र शुक्ल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जयसवाल, समाजसेवी श्री कमल प्रताप सिंह, समाजिक कार्यकर्ता श्री सूर्यकांत निराला, श्री धमेन्द्र सिंह बीनू, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेष टाण्डेकर, नगर पालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमती ममता मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंम माॅ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्र्यापण कर किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेष शासन द्वारा बनायी गई लद्यु डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी ने कहा कि प्रदेष मंे रहने वाला कोई भी गरीब भूखा न रहें यह अन्न उत्सव योजना का लक्ष्य है। प्रदेष मंे लगभग 37 लाख हितग्राहियों का नवीन पात्रता पर्ची सत्यान कर उन्हें 5 किलोग्राम राषन प्रति व्यक्ति 1 किलोग्राम की दर से राषन दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेष मंे 25 श्रेणियों को गरीबो को इस योजना का लाभ दिया जाने का प्रयास है। इसमंे वन नेषन-वन राषन कार्ड के अंतर्गत देष के अंदर कही भी हितग्राही को राषन उपलब्ध हो सकेगा। विधायक जयसिंहनगर ने कहा कि कोविड़-19 के महामारी काल मंे जहाॅ प्रवासी मजदूरो को राषन मुहैया कराया गया, वही मनरेगा आदि योजनाओं के अंतर्गत उन्हें रोजगार भी मुहैया कराया गया। विधायक जयसिंहनगर ने बताया कि मुख्य मंत्री अन्नपूर्णा योजनान्तर्गत नवीन पात्रता पर्ची प्राप्त करने वाले को 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति 1 रूपये की दर से राषन दिया जायेगा। साथ ही 1 किलाग्राम नमक एवं 2 लीटर कैरोसीन भी प्रदाय किया जायेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत भी 5 किलोग्राम राषन प्रति व्यक्ति को माह नबम्वर तक दिया जायेगा।

नोड़ल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल ने बताया कि जिले में 30 हजार 767 नवीन पात्रता पर्ची में हितग्राहियों को जोड़ना था, जिसमें 26 हजार 664 हितग्राहियों को नवीन पात्रता पर्ची सत्यापन के पष्चात इस अन्न कार्यक्रम के अंतर्गत अन्न उत्सव कार्यक्रम में जोड़ा गया अर्थात 87 प्रतिषत नवीन पात्रता पर्ची का सत्यापन का कार्य पूर्ण हो चुका है और उन्हें 5 किलोग्राम 1 रूपये किलोग्राम की दर से प्रति व्यक्ति को राषन प्रदाय किया जायेगा। शेष 13 प्रतिषत नवीन पात्रता पर्ची सत्यापन का कार्य प्रगति पर है और शत-प्रतिषत नवीन पात्रता पर्ची कार्य का सत्यापन कर उन्हें राषन वितरण किया जायेगा। 

    कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष नगर पालिका शहडोल श्रीमती उर्मिला कटारे ने कहा कि हमारे प्रदेष के मुखिया का यह संकल्प है, कि गरीब की थाली, न रहे खाली अर्थात मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा  एवं अन्य जनहितकारी योजनान्तर्गत सभी गरीबो को शासन द्वारा राषन, उज्जवला गैस, पक्का मकान, उजाला के लिए एलईडी सभी उपलब्ध कराकर मध्यप्रदेष को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा।
    कार्यक्रम में नगर पालिका शहडोल एवं जनपद सोहागपुर के पत्र हिताग्राहियों को नवीन पात्रता पर्ची एवं राषन वितरण प्रतीक स्वरूप श्रीमती प्रीति साहू, श्री पन्नेलाल बैगा, श्रीमती रानी मिश्रा एवं श्रीमती सुमित्रा सेन एवं जनपद सोहागपुर के नीता गौतम, अनुज लोधी, भारती बैगा एवं गीता बैगा को किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्षन जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेष टाण्डेकर एवं कार्यक्रम का संचालन श्री विवेक पाण्डेय ने किया।