मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजनो को ट्राईसायकिल का किया वितरण

शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)- आज स्थानीय मानस भवन में तीन दिव्यांगजनो को कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह की पहल पर नगर पालिका शहडोल द्वारा वार्ड नम्बर-16 के श्री विरेष तिवारी पिता श्री मोहन तिवारी, वार्ड नम्बर 5 निवासी श्री राकेष कष्यप पिता बालकरण कष्यप, वार्ड नम्बर 7 निवासी श्री राजकुमार वर्मन पिता श्री कल्लू वर्मन एवं वार्ड नम्बर 15 निवासी श्री गिरधर नामदेव को ट्राईसायकल, वाॅकी स्टिक प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र शुक्ल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जयसवाल, समाजसेवी श्री कमल प्रताप सिंह, समाजिक कार्यकर्ता सूर्यकांत निराला, धमेन्द्र सिंह बीनू, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेष टाण्डेकर, नगर पालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमती ममता मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।