बस संचालन के प्रमुखों से कलेक्टर हुए रूबरू

शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने आज परिवहन कार्यालय में जिले के बस ऐसोसिऐषन के पदाधिकारियों तथा बस संचालन करने वाले बस मालिकों से रूबरू होकर जिले में संचालित बसों के परिवहन के संबंध में विस्तार सेे चर्चा की । कलेक्टर ने कहा कि बस को सेनेटाइज करते रहंे, यात्रियों को बिना मास्क के न बैठने दे तथा बस के आगे पीछे कोविड-19 के बचावं संबंधी फलैक्स लगाएं। जिन यात्रियों के पास मास्क न हो उन्हें टिकट उपलब्ध कराते समय मास्क उपलब्ध कराएं तथा बसों के हैण्डल, गेट तथा सीटों को पर्याप्त सेनेटाइजर कराते रहें, यात्रियों को भी बीच-बीच में सेनेटाइजर उपलब्ध कराएं।
कलेक्टर ने कहा है कि बस मालिक अपने ड्राइवर एवं कंडेक्टर सहित सभी स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचावं की जानकारी दें तथा अपने-अपने बसों की रास्तों में पड़ताल भी करें कि स्टाफ इन निर्देषों का समुचित पालन कर रहा है अथवा नही। उन्होने कहा कि वैष्विक बीमारी के समय सुरक्षा एवं बचावं ही उपाय है इसमें सावधानी बरतना अति आवष्यक है। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी ने कहा कि टिकट उपलब्ध कराते समय सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करें तथा प्रारंभिक जाच पड़ताल भी करें साथ ही उपलब्ध कराएं जाने वाले टिकट में यात्री का नाम, पता एवं फोन नम्बर जरूर अंकित करें तथा उसकी कार्यालय प्रति टिकट बुक में सुरक्षित रखें। इस मौके पर अध्यक्ष बस एसोसिऐषन श्री भगवत प्रसाद गौतम, श्री वीरेन्द्र सिंह, श्री रूपचन्द मंगलानी, श्री देवेन्द्र मिश्रा, श्री राजकुमार सहित अन्य लोगो उपस्थित थें।