थाना सोहागपुर(मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल) क्षेत्रांतर्गत दिनांक 15.09.2020 की रात्रि कस्बा भ्रमण के दौरान पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक क्रमांक up92T 7206 का चालक ट्रक में भैंस एवं पड़ा (मवेशी) लोडकर कोतमा तरफ से सतना-कानपुर तरफ कटने के लिये ले जा रहा है। सूचना मिलते ही सोहागपुर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए बाणगंगा तिराहा पहुंचकर घेराबंदी कर इंतजार किया गया जो सुबह 04ः00 बजे लगभग ट्रक क्रमांक up92T 7206 आता दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर ट्रक चालक वाहन को साईड में लगाकर वाहन को छोड़कर चकमा देकर भाग गया जो पता तलाश करने पर नहीं मिला। ट्रक के ऊपर बंधी त्रिपाल को खुलवाया गया जो ट्रक के अंदर 21 नग भैंस एवं पड़ा कू्ररता पूर्वक पेट व मुंह पर रस्सी से बंधे पाये गये। ट्रक में लदे 21 नग मवेशियों में से 04 मवेशी मृत अवस्था में पाये गये, शेष जीवत 17 नग मवेशी (08 नग भैंस एवं 09 नग पड़ा) को जब्त कर दूसरे ट्रक की व्यवस्था कर ग्राम विचारपुर ले जाकर गौशाला प्रबंधक को सुपुर्द किया गया। मृत भैंस एवं पड़ा को पशु चिकित्सा अधिकारी को तहरीर देकर पी0एम0 कराया गया तथा नगर पालिका की मदद से मृत मवेशियों को दफन कराया गया। ट्रक क्रमांक up92T 7206 को जब्त कर थाना परिसर में सुरक्षार्थ लाकर खड़ा किया गया। आरोपी अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध धारा 11घ,ड़ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 एवं 4,6,10,11 म0प्र0 क्रषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। संपूर्ण कार्यवाही में सउनि0 बालकरण प्रजापति एवं आर0 सुनील त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही।