पौधरोपण, मास्क वितरण कर रक्तदाताओ का किया सम्मान

शहडोल-( उबैद खान) जेसीआई ग्वालियर जोन-6 के मार्गदर्शन में शहडोल इकाई के द्वारा अध्यक्ष योगेश गुप्ता के नेतृत्व में जेसीआई सप्ताह पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जेसीआई शहडोल के सभी सदस्यों ने सक्रिय होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जेसीआई शहडोल के द्वारा जागरूकता सप्ताह पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें प्रथम दिवस कोविड-19 के चलते सभी को सुरक्षा की दृष्टि से जिला अस्पताल शहडोल में करीब दो हजार मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया। जेसीआई के सदस्यों ने मास्क वितरण कर सभी को कोविड-19 से किस तरह से बचाव कर स्वस्थ रहना है इस संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। वही सप्ताह के अगले दिन जेसीआई शहडोल इकाई के अध्यक्ष योगेश गुप्ता के नेतृत्व में कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में पहुंच कर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं एवं ब्लड बैंक के कर्मचारियों का साल श्रीफल से सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाया गया। जेसीआई इकाई शहडोल द्वारा जागरूकता सप्ताह के तहत बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग को दृष्टिगत रखते हुए न्यू बस स्टैंड के समीप पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के फल फूल व छायादार पौधों का रोपण किया गया। इसके अलावा खेलेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया के थीम पर शहडोल संभागीय मुख्यालय में स्थित वृद्ध आश्रम में पहुंच कर वृद्धजनों के मनोरंजन एवं उनके खेलने के लिए लूडो शतरंज सहित अन्य खेल सामग्री प्रदान किया गया। जेसीआई शहडोल के द्वारा आयोजित इस जेसीआई जागरूकता सप्ताह में शहडोल इकाई के अध्यक्ष योगेश गुप्ता के अलावा सचिव सुमित गुप्ता, पारस गुप्ता, प्रखर गुप्ता, रूपांश गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, अनूप गुप्ता, सोनू, लाला केसरवानी, राम मेहरा, अजीत, शिवकुमार, महेंद्र के साथ जेसीआई के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे। जेसीआई शहडोल के अध्यक्ष योगेश गुप्ता ने संक्रमण काल में जेसीआई के द्वारा किए जा रहे सेवाकार्य व जागरूकता कार्य की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए शहडोल इकाई के सभी उत्कृष्ट साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा की है।