कलेक्टर ने स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा कर व्यवस्थाएं सुदृढ करने के दिए निर्देष

शहडोल (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल)- कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट डाॅ. सतेन्द्र सिंहने आज कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक लेकर व्यवस्थाएं सुदृढ करने के निर्देष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय, सिविल सर्जन डाॅ0 व्हीएस बारियां, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, डीपीएम श्री मनोज द्विवेदी, डाॅ. अंषुमन सोनारे सहित अन्य चिकित्सकीय अमला उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने सभी ब्लाॅको के कोरोना के लिए गये सैपल की विस्तार से टू- नेट, रेड एवं आरटीपीसीआर के सैम्पलों की अलग-अलग समीक्षा की तथा निर्देष दिए कि सभी स्थानों के लिए गए सैम्पल प्रतिदिन सायं 7 बजे के बाद उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें तथा सैम्पलो की रिपोर्ट भी समय पर उपलब्ध कराई जाए। उन्होने कहा कि सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में सक्रियता के साथ बिना मास्क तथा सोषल डिस्टेंिसग का उल्लघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व तत्काल कार्यवाही करना सुनिष्चित करे साथ ही बिना मास्क वाले व्यक्तियों को मास्क का वितरण भी करें। उन्हेाने डियूटी में लगाएं गए सभी टीमों के व्यक्तियों को वाहन व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली तथा सुदृढ़ वाहन व्यवस्था बनाने के निर्देष भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिन व्यक्तियों के सैम्पल लिये जाएं उन्हें रिपोर्ट आने तक अन्य किसी व्यक्तियों से नही मिलने तथा अन्य सावधानियां बरतने की हिदायत दी जाए। उन्हे समझाईस दे कि वे रिपोर्ट आने तक अन्य व्यक्तियो के सम्पर्क में नही आए तथा सावधानी एवं सतर्कता बरते हुए नियमो का पालन करना सुनिष्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि होम आईसोलेषन के संक्रमित मरीजो के सम्पर्क तथा चिकित्सकीय सुविधा हेतु बनाई गई डाक्टरों की टीम मरीजो के स्वास्थ्य के संबंध में प्रतिदिन दूरभाष पर सतत सम्पर्क करें तथा आवष्यकतानुसार दवाईयां एवं सलाह भी शीघ्रता से उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें।