शहडोल – (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल) समाज में फैल रहे मादक पदार्थ एवं नशीली दवाइयों के सेवन को रोकने के लिए शहडोल जिले में मादक पदार्थो व नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। जिसके तारतम्य में दिनांक 18.09.2020 को कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि बिचारपुर तालाब के पास यूकेलिप्टस की नर्सरी में दो व्यक्ति एक काले रंग के बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल लिए खड़े हैं, जो एक बाजारू झोला में काफी मात्रा में गांजा लेकर ग्रहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया जाकर पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस0 मैथ्यू के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या0) श्री व्ही0डी0 पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान ग्राम बिचारपुर तालाब यूकेलिप्टस नर्सरी के पास पहुंचकर दबिश दी गई तो दो व्यक्ति एक बाजारू झोले में कुछ सामान लेकर अपनी बिना नंबर की काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल के पास खड़े दिखाई दिये। पुलिस को देखकर दोनों व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की गई तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम राहुल मिश्रा पिता चंद्रशेखर मिश्रा उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 22/29 शौखी मोहल्ला शहडोल थाना कोतवाली जिला शहडोल बताया एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम पंछी उर्फ राम निरंजन यादव पिता लीलाधर यादव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बिजौरी थाना सोहागपुर जिला शहडोल बताया तथा झोले में 08 किलो गांजा लेकर बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार करना बताया। दोनों व्यक्तियों के संयुक्त कब्जे से एक झोला बरामद हुआ जिसे चेक करने पर झोले के अंदर 08 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती करीब 64,000 रूपये पाया गया। जिस पर पुलिस ने मौके पर उक्त मादक पदार्थ गांजा एवं काले रंग की बिना नंबरी अपाचे मोटरसाइकिल ज़ब्त कर आरोपी राहुल मिश्रा एवं पंछी उर्फ राम निरंजन यादव कोे गिरफ्तार कर दोनो के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश चंद्र मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक नंदकिशोर झारिया, प्र0अर0 रामनारायण पाण्डेय, आरक्षक मायाराम अहिरवार, महेंद्रपाल शुक्ला एवं आर0 चालक हरेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।