शहडोल -( उबैद खान) आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की के आवाहन पर श्रमिक यूनियन साखा शहडोल द्वारा जनजागरण सप्ताह के दौरान शनिवार 19 सितंबर को केंद्र सरकार की निजीकरण और निगमीकरण के विरूद्ध सुबह 9 बजे स्टेशन परिसर से रेलवे कॉलोनी के लिए मोटर साइकिल रैली निकाली गई जो पूरी कॉलोनी के भ्रमण करते हुए रेलवे स्टेशन में आम सभा मे परिवर्तित हो गई। इस सभा मे शहडोल शाखा के समस्त पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता, रेल कर्मचारी शामिल हुए। सम्पूर्ण कार्यक्रम को कोविड-19 के नियम को पालन करते हुए आयोजित किया गया। साउथ ईष्ट सेंट्रल रेलवे श्रमिक यूनियन के महामंत्री मनोज बेहरा और उपाध्यक्ष आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ए के मोहंती के साथ सभी शाखा कर्मचारी अधिकारी और रेल कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित हुए और निजीकरण का विरोध करते हुए नारे लगाए।