वृहद वृक्षारोपण, सफाई व स्वक्षता कार्यक्रम आयोजित

शहडोल-(उबैद खान) कार्यक्रम में विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. मुकेश कुमार तिवारी, कुलसचित बिनय सिंह, रासेयो जिला संगठक भरतशरण सिंह, कार्यक्रम अधिकारी प्रो एम. के. भटनागर, एन सी सी के ।छव् जी एस . सांडया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम छैै स्वयंसेवक व छब्ब् कैडेट्स के द्वारा गोदग्राम नवलपुर के पंचायत भवन व स्कूल में 100 पौधरोपण किया व स्वच्छता कार्यक्रम किया गया, जिसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने गाँव मे एक कोरोना जागरूकता रैली निकाली व लोगो को कोरोना व अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी,साथ ही स्वयंसेवकों द्वारा बनाए गए मास्क व साबुन ग्रामीणों में वितरित किया। व साथ ही गांव की विभिन्न दीवारों पर कोरोना व स्वक्षता संबंधी जागरूकता नारों का लेखन किया। कार्यक्रम में कमलभान सिंह छैै व छब्ब् से स्वयंसेवक मो. शेख इकबाल, अरुणेन्द्र पाण्डेय अंकित शुक्ला, चक्रधर सिंह, आदित्य यादव, विवेक साहू, अर्पित विश्वकर्मा आशुतोष सोनी, ओश श्रॉफ, गौरव गौतम आदि स्वयंसेवक व कैडेट्स उपस्थित रहे।