शहडोल-(उबैद खान) पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा पूरे शहडोल जिले में जुए सट्टे व अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि झूला पुल घरौला मोहल्ला के पास लालसाय सिंह गोंड नामक व्यक्ति लोगों से पैसे लेकर सट्टे के अंक लिख रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर लालसाय सिंह गोड़ पिता रामलाल सिंह गोड उम्र 51 वर्ष निवासी मैकी थाना सोहागपुर, को सट्टा पट्टी काटते हुए रंगे हाथ पकड़कर उसके कब्जे से 240 रूपये नगदी एंव एक डांट पेन, सट्टा पर्ची एंव कार्बन का टुकड़ा जब्त किया। तत्पश्चात पुनः सूचना प्राप्त हुई कि सौखी मोहल्ला आम रोड के पास भोजराज मंछानी नामक व्यक्ति अपने घर के बाहर लोगों से पैसे लेकर सट्टे के अंक लिख रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर भोजराज मंछानी पिता स्व0 बहुमल मछानी उम्र 48 वर्ष निवासी शौखी मोहल्ला शहडोल, को सट्टा पट्टी काटते हुए रंगे हाथ पकड़कर उसके कब्जे से 260 रूपये नगदी एंव एक डांट पेन, सट्टा पर्ची एंव कार्बन का टुकड़ा जब्त किया। पुलिस ने दोनो आरोपियों के विरूद्ध धारा 4(क) पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की है। सम्पूर्ण कार्यवाही सउनि0 कामता प्रसाद पयासी, आर0 आरक्षक मायाराम अहिरवार, महेंद्रपाल शुक्ला एवं आर0 चालक हरेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।