कलेक्टर ने किया जिला कोविड-19 कमाण्ड सेंटर अवलोकन

शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)- कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने आज जिले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मंे बने कोविड-19 कमाण्ड सेंटर का अवलोक किया। अवलोकन के दौरान जिला संक्रमक महामारी नियंत्रण अधिकारी डाॅ0 अंषुमन सोनारे, आयुष चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 उमेष यादव एवं फर्मासिस्ट अजय तिवारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कोविड़ कमाण्ड सेंटर के रिकार्ड पंजी का अवलोकन किया और निर्देषि किया कि जिला कोविड़़ कमाण्ड सेंटर एवं चलित उपचार मोबाइल वैन आपस में समन्वय स्थापित कर होम आइसोलेषन के मरीजो को आवष्यक सेवाएं प्रदान करंे साथ ही होम आइसोलेषन के मरीजो से प्रतिदिन 2 बार वीडियों काॅलिंग कर उनके स्वास्थ्य जानकारी ली जायें एवं आवष्यता पड़ने पर मरीज को तत्काल एम्बूलेंष की सेवाएं देकर उन्हे कोविड़ सेंटर में भर्ती कराया जायें।

कलेक्टर ने फीवर क्लीनिक का किया निरीक्षण
कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने आज जिला चिकित्सालय के पैथालाॅजी के पास बने फीवर क्लीनिक निरीक्षण किया। अवलोकन के समय जिला महामारी नियंत्रक डाॅ0 अंषुमन सोनारे, परामर्ष दाता श्री रवि कतिया, लैब ट्रेक्निषियन श्री अंकुष मिश्रा उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने फीवर क्लीनिक के बाहर व्याप्त गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की और साफ-सफाई एवं स्वच्छता के निर्देष दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि फीवर क्लीनिक का बड़ा बोर्ड लगाया जायंे, जिससे आमजन मानस को वह बोर्ड दूर से दिखाई दें। उन्होंने कहा कि फीवर क्लीनिक के सामने खड़ी एम्बूलेंष एवं गाडिया हटाई जायें एवं फीवर क्लीनिक सेंटर मंे मरीजो के बैठने की व्यवस्था सुनिष्चित की जायें।
लैब ट्रेक्निषियन श्री अंकुष मिश्रा ने कलेक्टर को फीवर क्लीनिक में स्थापित ट्रू-नाॅट एवं रैट मषीनो के द्वारा किए जा रहे है सैम्पल टेस्ट की जानकारी दी। निरीक्षण के समय चार संभावित मरीज आरटीसीपी टेस्ट एवं एक कोरोना संभावित मरीज रैट मषीन में सेम्पल जाॅच के लिए आएं।

जिला चिकित्सालय के वाहन पार्किंग स्टैण्ड किया निरीक्षण
कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने आज जिला चिकित्सालय के वाहन पार्किंग स्टैण्ड का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने पार्किंग स्टैण्ड के ठेकेदार को निर्देषित किया कि जिला चिकित्सालय की एम्बूलेंष वाहन पार्किंग में क्रम खड़ी की जायें एवं प्राइवेट एम्बूलंेष तथा आॅटो, मोटरसाइकिल व अन्य वाहन इधर-उधर खड़े न रहे यह सुनिष्चित किया जायें।

जिला चिकित्सालय के कोविड़-19़ चलित औषधालय वाहन का किया निरीक्षण
कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने आज जिला चिकित्सालय के कोविड़-19़ चलित औषधालय वाहन का निरीक्षण किया तथा निर्देषत दिए कि मोबाइल वाहन के सामने और पीछे व्यवस्थित नंबर प्लेट, चिकित्सको के मोबाइल नम्बर एवं कोविड कमाण्ड सेंटर के दूरभाष नम्बर अंकित किए जायें। कलेक्टर ने चलित वाहन में आवष्यक दवाईयां एवं मास्क रखने के निर्देष देते हुए कहा कि होम आइसोलेषन को 24 घण्टे आवष्यक चिकित्सकीय सेवाएं चलित औषधालय वाहन द्वारा प्रदान की जायें और वाहन जिला कमाण्ड सेंटर के सतत सम्पर्क में रहें।