शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)- जिले के मानस भवन में आयोजित में ’’वनाधिकार उत्सव’’ कार्यक्रम में ग्राम कठौतिया के ड़ी दिवयांग श्री चमरू बैगा पिता श्री सुखराम बैगा को वनाधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत वन भूमि काबिज होने पर वनाधिकार पट्टा एवं स्वामित्व अधिकार प्रदान किया गया। श्री चमरू बैगा वन अधिकार पट्टा पाकर खुषी से भावुक हो उठे और उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षाे से मेरा परिवार वनभूमि से जीवन यापन कर रहा था और उसमें कई वर्षाे से लगातार मेरे और मेरे परिवार द्वारा खेती की जा रही थी। आज प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान, विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, जिले के कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह एवं सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री आर0के0 श्रौती के द्वारा मुझ दिव्यांग को वन भूमि का 0.661 हेक्टेयर का वनाधिकार पत्र एवं स्वामित्व दिया गया है, मै तहेदिल से सभी का अभारी हूॅ और मै और मेरा परिवार मिलकर इस वनभूमि में उन्नत खेती, वनोपज कोदो-कुटकी की फसल पैदा करूॅगा। शासन मनरेगा योजनान्तर्गत कपिल धारा एवं तालाब तथा सिंचाई के उपकरण एवं साधन मिलने से हम अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर बच्चो को अच्छी षिक्षा और अव्छे संस्कार प्रदान करेंगे, जिससे वे लोकल स्तर की वनोपज को देष एवं विदेषों में नई उचाईयां प्रदान कर सके।