कोविड़-1़9 बीमारी से बचाव लिए शासन के दिषा-निर्देषों का करें पालन- सीईओ जिला पंचायत

शहडोल(मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल)- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल द्वारा कलेक्टेट सभागार में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री एच.एस.धुर्वें, मुुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर श्री एम पी सिंह, खादय आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेष टाण्डेकर, जिला प्रंबधक नागरिक आपूर्ति श्री नरेष पवाॅर, उप संचालक पषु चिकित्सा डाॅ. व्हीबीएस चैहान, नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी सहित, जीएम सहकारिता श्री वाई0के0 सिंह अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने मध्यप्रदेष लोक सेवा गंारटी प्रदाय योजना की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख लंबित निराकरण प्रकरणों का निराकरण कराना सुनिष्चित करें। उन्होने कहा कि सीएम हेल्पालाईन षिकायतों की कार्यालय प्रमुख अपने विभाग की लंबित प्रकरणो का तत्काल निराकरण कराना सुनिष्चित करंे। यह सुनिष्चित किया जाए कि वरिष्ठ अधिकारी को षिकायत भेजने के पहले उसका जबाव भी लिखा जाए और यह सुनिष्चित किया जाएं की 100 दिवस से अधिक षिकायत लंबित न रहें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, खादय आपूर्ति विभाग तथा सहकारिता विभाग की विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ अमले को फील्ड में भेजकर लंबित प्रकरणों का निराकरण समयावधि में कराना सुनिष्चित करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देेषित किया कि भू, खनिज, परिवहन, शराब, माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करना सुनिष्चित करें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निर्देषित किया कि जिन स्कूलों में बाहय विद्युत कनेक्षन शेष है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाएं। उन्होने कहा कि हर स्कूलों में साफ-सफाई स्वच्छता के साथ हर स्कूलों में कमरों की सख्या का आंकलन कर दो-दो पंखे लगवाना सुनिष्चित करें। बैठक मंे जानकारी दी गई कि 13608 पंखे स्कूलो मंे लगना था, जिसमंे 10720 पंखे लगाये जा चुके है। शेष 318़8 पंखे शीघ्र लगा दिए जायेंगे। इसी प्रकार पंखे एवं बिजली कनेक्षन विहीन आंगनबाडी केन्द्रो में पंखे लगाये जायें इसके लिए सभी बीआरसी जनपद पंचायत सीईओ से सम्पर्क करंे और जिन स्कूल प्रबंधन मंे इसके लिए पैसा नही है, पंचायत से व्यवस्था कराना सुनिष्चित करें। श्री जयसवाल ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों मंे बच्चो को मीठा और पोषणयुक्त दूध प्रदान किया जायें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने एमपी वन मित्र पोर्टल के वनाधिकार प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देषित करते हुए कहा कि सभी एसडीएम एफआरसी में लंबित प्रकरणों को डीएलसी में भेजवाना सुनिष्चित करे ताकि सभी पात्र के वनाधिकार दावों का निराकरण किया जाए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने खाद्यान्न के वितरण की समीक्षा करते हुए उठावं एवं वितरण में भिन्नता देखकर उन्होंने डीएम नाॅन को निर्देषित किया कि खाद्यान्न जिन राषन की दुकानो मंे भेजा जाता है और कियोस्क से पावती नही मिलती उनकी दुकानवार सूची दें ताकि राषन दुकानो के संचालको से चर्चा की जायें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने ग्रामीण पथ विक्रेता योजना (स्ट्रीट वेंडर) की जनपदवार एवं नगरीय निकायवार समीक्षा की और प्रगति लाने के निर्देष दिये और कहा कि सचिव एवं शहरी क्षेत्र के नगर पालिका के कर्मचारियों को निर्देषित किया जायें कि हितग्राहियों को केवाईसी के लिए मय दास्तावेज बैंक जाकर निराकरण कराएं।

 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने स्व सहायता समूहों के बैंक ऋण आॅनलाईन प्रकरणो की  समीक्षा करते हुय कहा कि पीओ, एनआरएलएम यह सुनिष्चित करें कि अधिक से अधिक बैंक लोन प्रकरण स्वीकृत हो सकें। 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने नल जल योजना, चालू एवं बंद हैण्डपंप योजना की भी समीक्षा की।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने उप संचालक पषु चिकित्सा को निर्देषित किया कि जिन गौषाला का कार्य पूर्ण हो चुका है वहां गाय आदि रखने की व्यवस्था सुनिष्चित करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कक्षा 09 से 12वीं शासन के दिषा-निर्देषों के साथ-साथ षिक्षण संस्थाएं शुरू किया जाना है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन षिक्षण संस्थान खोलने के पूर्व कोविड-19 बीमारी संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवष्यक ऐतिहाती कदम उठायें। स्कूल मंे स्कूल प्रबंधन की बैठक आयोजित कर आवष्यक दिषा-निर्देष तय करंे। सोषल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग शैक्षणिक संस्थाओं मंे साफ-सफाई, स्कूल एवं स्कूल के शौचालयो को बार-बार सेनेटाइज किया जायें तथा बच्चो को छोटे-छोटे समूह मंे 2 गज की दूरी मंे बैठा कर षिक्षा दिया जायें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय ने बताया कि जिले मंे 28 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक डी-वार्मिंग पखवाडा जिले मंे शुरू किया जा रहा है। जिसमंे 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चो को घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला तथा महिला एवं बाल विकास के आॅगनबाडी कार्यकर्ता एल्वेड़ा जोल की कृमि नाषक गोली खिलाएंगी। उन्होंने पंचायत विभाग तथा षिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग व अन्य विभागो के सहयोग के लिए आग्रह किया है।