शहडोल (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल)- आज स्थानीय मानस श्वन में सबको साख-सबका विकास कार्यक्रम अंतर्गत जिले में संाकेतिक रूप से सोहागपुर जनपद के 5 किसानो एवं गोहपारू जनपद के 6 मत्स्य पालन के हितग्राहियों को कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल, कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, जनपद पंचायत सोहागपुर अध्यक्ष श्रीमती मीरा कोल, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुन्तला ठाकुर, महाप्रबंधक सहकारिता श्री वाई0के0 सिंह, समाजसेवी श्री कमल प्रताप सिंह, श्री संतोष लोहानी, श्री सूर्यकांत मिश्रा के द्वारा किसान क्रेड़िट कार्ड का वितरण किया गया। पीएम किसान सम्मान निधि के जनपद पंचायत सोहागपुर के श्री संजय तिवारी ग्राम विचारपुर, श्री जय कुमार पटेल ग्राम सिन्दुरी, श्री सत्यप्रकाष मिश्रा ग्राम कोतमा एवं मत्स्य पालन हितग्राही श्री मेलाराम गोड़ ग्राम मितौरा, श्री बाबूराम बैगा ग्राम दुलादर, श्री परमेष्वरदीन ग्राम दुलादर, श्रीमती पूजा केवट ग्राम पैलवाह, श्री सतोष सिंह ग्राम सकरिया एवं मो0 समी ग्राम खाम्हा को सांकेतिक रूप प्रतीक स्वरूप किसान क्रेड़िट कार्ड प्रदान किया गया।