स्थानीय व्यवसायों को आत्मनिर्भर बनाकर लोकल के वोकल का सपना होगा साकार सबको साख-सबका विकास कार्यक्रम सम्पन्न

शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)- सहकारिता विभाग मध्यप्रदेष शासन के निर्देषानुसार आज स्थानीय मानस श्वन मंे सबको साख-सबका विकास कार्यक्रम का लाइव प्रसारण को कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल, कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, जनपद पंचायत सोहागपुर अध्यक्ष श्रीमती मीरा कोल, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुन्तला ठाकुर, महाप्रबंधक सहकारिता श्री वाई0के0 सिंह, समाजसेवी श्री कमल प्रताप सिंह, श्री संतोष लोहानी, श्री सूर्यकांत मिश्रा सहित कृषि एवं मत्स्य के हितग्राही सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती के छायाचित्र मंे दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। सबको साख-सबका विकास कार्यक्रम का उद्देष्य सभी किसानो एवं पषुपालको तथा मत्स्य रोजगार से जुड़े लोगो को 0 प्रतिषत ब्याज पर ऋण मुहैया कराकर उनको आर्थिक स्वलंबन प्रदान करना है। महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक ने बताया कि जिले के 18 शाखाओं एवं 100 समितियों के द्वारा जिले के सभी किसानो को सदस्य बनाकर उनको ऋण सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि समितियों द्वारा अभी तक 301759 कृषकों को अभी तक समितियों का सदस्य बनाकर किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया गया है। 20 हजार 542 किसानो को 42 करोड़ रूपये भी वितरण किया गया है एवं जिले के 8़ शाखाओं तथा 37 समितियों के माध्यम से 20.87 करोड़ का ऋण भी वितरण किया गया।
इसी प्रकार जिले के मछवारो को जिला सहकारी बैंक द्वारा 0 प्रतिषत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है एवं उन्हें क्रेड़िट कार्ड भी प्रदान किया जा रहा है। पषुपालन उद्योग से जुड़े 72 पषु पालन को 19.13 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया हैं। यह प्रक्रिया सतत जारी है जब तक सभी पात्र हितग्राहियों को किसान क्रेड़िट कार्ड एवं ऋण मुहैया न करा दिया जायें।
सहकारिता का उद्देष्य सब मिलकर सबके कल्याण कि लिए विकास कार्य करते हुए आत्म निर्भर देष एवं प्रदेष तथा स्वयं को आत्मनिर्भर बनाना है। साथ ही किसानो को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़कर एवं उन्हंे आधुनिक कृषि तकनीक मुहैया कराकर लोकल फसलो, दूध, जैविक खादो एवं मछली व्यवसायों को बढ़ाकर देष एवं विदेषो मंे स्थानीय व्यवसाय को विष्व के मानस पटल मंे ख्याति दलाना है। इससे किसान तो आत्मनिर्भर बनेगा ही साथ में हमारा स्थानीय व्यवसाय भी मजबूत होगा।