अर्जुनी चखना दुकान के पीछे 67 पाव देशी शराब के साथ युवक पकड़ाया।

अर्जुनी – अर्जुनी शराब भट्टी के पास चकना सेंटर के पीछे अवैध शराब ले जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा है आरोपी मुकेश साहू के पास से 67 पाव देसी प्लेन मदिरा शराब जप्त किया गया है परिवहन उपयोग किए गए स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है आरोपी के खिलाफ धारा 34(2 )आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी तारेश साहू सहित पुलिस बल शामिल थे तारेश साहू से प्राप्त जानकारी अनुसार सूचना के आधार पर अर्जुनी में एक वाहन की तलाशी लेने पर सफेद प्लास्टिक बोरी में 67 पाव देशी शराब रखे मिले वाहन चला रहे मुकेश साहू से इस संबंध में जानकारी ली गई उन्होंने कोई दस्तावेज पेश नहीं किया आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकार एक्ट एवं मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की गई है उक्त कार्यवाई में तथाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी तारेश साहू सहायक उपनिरीक्षक निरीक्षक सीताराम ध्रुव,टिकेश्वर साहू ,रवि प्रकाश कंवर व भाटापारा ग्रामीण पुलिस का विशेष योगदान रहा।