शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)- कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने जिले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय एवं सिविल सर्जन डाॅ0 व्ही0एस0 वारिया को निर्देषित किया है कि लक्षण रहित कोरोना के पाॅजिटिव मरीजो को होमआइसोलेषन में रखा जाने के निर्देष प्राप्त हुए है। होम आइसोलेषन मरीजो की देखभाल एवं उनकी समय-समय पर स्वास्थ्य की स्थिति की वीडियों काॅलिंग द्वारा जानकारी कोविड कमाण्ड सेंटर द्वारा ली जायें तथा आवष्यता पड़ने पर उपचार चलित औषधालय द्वारा होम आइसोलेषन के मरीजो को घर-घर कोरोना से बचाव का मेडिकल किट भी उपलब्ध कराया जायें। अति आवष्यक परिस्थितियों में गंभीर होम आईसोलेटेड कोरोना पाॅजिटिव मरीजो को आवष्यता पड़ने पर एम्बूलेंष की सुविधा भी प्रदान करते हुए उन्हें कोविड़ सेंटर मंे भर्ती कराया जायें।
कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा होम आइसोलेषन मरीजो को होम आइसोलेषन किट में टेबलेट एजिथोमाइसिन-500 एमजी, सिटीजिन-10 एमजी, पैरासिटामाॅल-500 एमजी, रेन्टीडाइन-150 एवं जिंक की गोली-250 एमजी, विटामिन डी एवं विटामिन सी तथा मास्क और किस प्रकार के दवाइयाॅ लेना है उसका प्रिसक्रिषन भी घर-घर उपलब्ध कराया जायंे। साथ ही यह समस्त व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन द्वारा सभी फीवर क्लीनिकों में भी सुनिष्चित किया जायेें।
कलेक्टर ने निर्देषित किया है कि जिला कमाण्ड सेंटर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, फीवर क्लीनिक प्रभारी चिकित्सको एवं होम चलित औषधालय के प्रभारी डाॅक्टरो के सीयूजी नम्बर भी प्रसारित किए जायें। कलेक्टर ने निर्देषित किया कि होम आइसोलेषन में रखे कोरोना पाॅजिटिव मरीज 10 दिन के लिए होम क्वंारेनटीन रहेगे, यदि उन्हें अंतिम तीन दिनो में कोई कोरोना के लक्षण नही दिखते तो उन्हें एक सप्ताह अतिरिक्त होम क्वारेनटाईन मंे रहने की सलाह दें। कलेक्टर ने कहा कि होम क्वारेनटाइन मरीजो की देखभाल एवं सुरक्षा हम सब की जिम्मेवारी और हमे सतत उनके स्वास्थ्य की निगरानी रखना है।