ग्राम पंचायत कंचनपुर का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया अवलोकन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दिए निर्देश

शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने आज जिले के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत कंचनपुर पहंुचकर पंचायत भवन का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने रोजगार सहायक को ग्राम पंचायत भवन को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन में टाइल्स लगवाई जाए तथा प्लास्टर करवाया जाए एवं बाहर का मार्ग दुरूस्त कराया जाए।
इस दौरान कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों की सूची फोटो सहित अपलोड करने के निर्देश पटवारी श्री अमित द्विवेदी को देते हुए कहा कि एक भी पात्र हितग्राही इस योजना के लाभ से वंचित ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेंद्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।