बुढार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 01 वर्ष अवधि से लंबित अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपी पति को किया गिरफ्तार

बुढार (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल) सूचनाकर्ता दिनेश चैधरी पिता रामदास चैधरी निवासी पुरानी बस्ती बढ़ार द्वारा मृतिका देवकी चैधरी पति गणेश चैधरी उम्र 35 साल निवासी पुरानी बस्ती बुढार का शब बुढ़ीदाई मंदिर के पास तालाब के पानी में पड़े होने की सूचना पर प्रारंभिक मर्ग पंजीबद्ध कर जांच की गई थी। जांच के दौरान मृतिका के सिर में दो गंभीर चोटें पाई गई थी। पी0एम0 रिपोर्ट में डाॅक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु धारदार औजार से सिर में गरभीर चोट आने की वजह से होना लेख किया गया था जिसके आधार पर अज्ञात अभियक्त के विरुद्ध अपराध क्र. 472/2019 धारा 302,201 ताहि पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। अज्ञात अभियुक्त की पता तलाश थाना प्रभारी बुढार श्री महेन्द्र सिंह चैहान के द्वारा अधीनस्थ विवेचना अधिकारियों के सहयोग से की जा रही थी। मृतिका देवकी चैधरी की अंधी हत्या का मामला थाना बुढ़ार पुलिस के लिए चिन्ता का विषय बना हुआ था, इस अंधी हत्या में अज्ञात आरोपी का लंबी अवधि में पता नहीं लगने से मृतिका के परिजनों एवं आम जनता द्वारा आरोपी का पता लगाकर गिरफ्तार करने की सतत् पुलिस से अपेक्षा की जा रही थी। यह मामला पुलिस के लिए जनता के समक्ष विश्वास अर्जिंत करने का चैलेंज बन गया था। मामले में घटना से संबंधित तथा अज्ञात आरोपी की पतारसी के साक्ष्य एकत्र किए गए थे किन्तु आरोपी का पता नही लगा था।
इसी क्रम में मामले की विवेचना एवं संदेहियों से पूछताछ के लिए पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री सत्येन्द्र शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस मैथ्यू द्वारा मामले की केश डायरी की समीक्षा उपरान्त थाना प्रभारी बुढ़ार को आवश्यक निर्देश दिए गए थे, जिस पर मामले के संदेही गणेश चैधरी पिता रामदास चैधरी उम्र 38 साल निवासी पुरानी बस्ती बुढार को दिनांक 21.09.2020 को अभिरक्षा में लेकर सूझ-बूझ के साथ सक्रिय रूप से पूछताछ की गई तो संदेही द्वारा पैसा मांगने पर मृतिका द्वारा देने से मना करने की बात को लेकर विवाद होने पर अचानक गुस्सा होकर प्रातः बूढ़ीदाई तालाब के पास मृतिका देवकी चैधरी को कुल्हाड़ी से दो बार सिर में मारकर हत्या करना स्वीकार किया गया एवं आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त औजार कुल्हाड़ी बरामद किया गया। इस प्रकार 01 वर्ष अवधि से लंबित अंधी हत्या का खुलासा पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी महोदय धनपुरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बुढार निरीक्षक महेन्द्र सिंह चैहान के नेतृत्व में अधीनस्थ पुलिस स्टाफ द्वारा लगातार अज्ञात आरोपी की पता तलाश का सांक्रिय प्रयास कर अंधी हत्या में आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया, आरोपी न्यायालय से न्यायिक रिमाण्ड़ पर जेल भेजा गया है। इस अंधी हत्या का खुलासा करने एवं आरोपी को गिरफ्तार कराने में थाना प्रभारी बुढार निरीक्षक महेन्द्र सिंह चैहान, उप निरी0 उपेन्द्र त्रिपाठी, प्र0आर0 हरिकिशोर एवं आर0 धर्मेन्द्र सिंह का महत्वपूर्ण भूमिका रही।