शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)- भोपाल मिंटो हाॅल से कोरोना वारियर्स सेवा सम्मान समारोह के लाइव प्रसारण जिसमें प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने विभिन्न जिलो के कोरोना वारियर्स से संवाद किया एवं कोरोना वारियर्स को सम्बोधित किया। जिसे कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी में कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह, डीन मेडिकल काॅलेज डाॅ0 षिरालकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय, जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डाॅ0 अंषुमन सोनारे, डाॅ0 गंगेष टाण्डिया एवं डाॅ0 नागेन्द्र सिंह तथा डीपीएम श्री मनोज द्विवेदी तथा अन्य अधिकारियों ने देखा।
मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने संबोधित करते हुए प्रदेष के सभी कोरोना वारियर्स को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि सेवा ही मानवता का मूल मंत्र है और सभी कोरोना वारियर्स ने इसे बखूबी निभाय है। उनकी सेवाओं के लिए सभी को प्रषस्ति पत्र डिजिटल भेजा जा रहा है। सेवा का मूल्य नही होता, सेवा अनमोल होती है, समाज एवं मानव की रक्षा के लिए सभी को कोरोना से लंबी जंग के लिए इसी तरह तैयार रहना होगा, क्योकि अभी इसकी कोई वैक्सीन ईजाद नही हो पायी है। हमारे वैज्ञानिक इस ओर लगे हुए है, जब वैक्सीन नही बन जाती, तब तक सेाषल डिस्टेसिंग एवं मास्क ही वैक्सीन है। कोविड-19 को हराने के लिए हार नही मानूॅगा, रार नही ठानूगा का मूल मंत्र ही कामयाब होगा। कोविड़ वैष्विक महामारी पर नियंत्रण एवं बचाव के लिए सभी को एकजुट खुद को सुरक्षित रखते हुए दूसरे को सुरक्षित करना होगा। आपदा काल को सुअवसर में बदलने से आत्मनिर्भर देष एवं प्रदेष तथा समाज का निर्माण होगा।