शहरी शहडोल के वार्ड नम्बर 38 से शुरू किया गया कृमि मुक्त पखवाडा

शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)- कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन एवं निर्देषन में आज से कृमि मुक्त पखवाडा 7 अक्टूबर तक होगा। कार्यक्रम का शुभांरम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेष पाण्डेय द्वारा जनपद पंचायत गोहपारू ग्राम करूआ से बच्चों को कृमि मुक्ति की गोली खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया तथा शहरी क्षेत्र शहडोल के वउर्ड नम्बर 38 के पार्षद के द्वारा बच्चो को कृमि मुक्त गोली खिलाकर शुरू किया गया। इसी प्रकार जनपद बुढ़ार के ग्राम अमलई-ए मंे सरपंच श्रीमती फूलमती बाई द्वारा बच्चो को कृमि नाषन गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंम किया गया। मौके पर डाॅ. आरके शुक्ला एवं डीपीएम श्री मनोज द्विवेदी उपस्थित थें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय ने बताया कि जिले में लगभग 4 लाख 8 हजार बच्चे 1 वर्ष 19 वर्ष तक के चिन्हित किए गए है। जिन्हें पखवाडे के दौरान घर-घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता कृमि मुक्त गोली खिलायेंगा। साथ ही कोविड़-19 महामारी से बचाव एवं संक्रमण रोकथाम के लिए सोषल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के उपयोग के बारे में समझाईस दें।