कोरोना के 75 नये मरीज़ों की पुष्टि,76 को मिली छुट्टी

बलौदाबाजार – जिले में कोरोना के आज 75 नये पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। इसे मिलाकर जिले में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 3 हज़ार 339 तक पहुंच गई है। वहीं 76 मरीज़ों को ठीक होने के बाद आज छुट्टी दे दी गई। जिले में कोरोना से रोगमुक्त हो चुके मरीज़ों की संख्या अब 1 हज़ार 624 हो गई है। सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब 1 हज़ार 674 रह गई है, जिनका कोविड अस्पताल, केयर सेण्टरों और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है। अब तक 41 लोग की मौत कोरोना एवं जटिल बीमारियों से हुई है। सीएमएचओ ने बताया कि 558 लोग की आज कोरोना जांच की गई। इसमें 520 एंटीजन, 32 आरटीपीसीआर और 6 ट्रूनॉट के सैंपल सैंपल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 75 सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं। इसमें सबसे ज्यादा 33 पॉजिटिव मामले कसडोल विकासखण्ड से हैं। बलौदाबाजार विकासखण्ड से 7 मरीज़, भाटापारा से 5 मरीज़, बिलाईगढ़ से 12, पलारी से 13, सिमगा से 2 और जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 3 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। मरीज़ों के अस्पताल में भरती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।