शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ )- कलेक्टर डॉ0 सतेंद्र सिंह में 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर शहडोल जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 1 में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय कोनी में महात्मा गांधी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर विद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में साफ सफाई कराकर परिसर को स्वच्छ करने में भी नगर पालिका स्टाफ से सहयोग दिलाया।
कलेक्टर ने विद्यालय की दीवारों को छपाई खराब होने पर पुनः से छपाई करा कर बेहतर ढंग से विद्यालय की पुताई कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय परिसर में गिट्टी के चूरे डलवा कर परिसर को स्वच्छ बनाने हेतु मौके पर ही कार्य प्रारंभ कराया।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेंद्र मिश्रा, नगर पालिका अधिकारी शहडोल श्री अमित तिवारी, तहसीलदार सोहागपुर श्री लवकुश प्रसाद शुक्ला, सर्व शिक्षा समन्वयक श्री मदन त्रिपाठी, वार्ड क्रमांक 1 कोनी के पार्षद श्री लल्ला कोल, हेड मास्टर श्री के.के. श्रीवास्तव, नगर पालिका के निरीक्षक श्री मोतीलाल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।