शहडोल। (मो.शब्बीर बयूरो चीफ) पुलिस अधीक्षक द्वारा समाज में फैल रहे मादक पदार्थ एवं नशीली दवाइयों के सेवन को रोकने के लिए शहडोल जिले में मादक पदार्थो व नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। जिसके तारतम्य में पपौंध थाना क्षेत्रांतर्गत दिनांक 01.10.2020 की रात्रि करीब 20.30 बजे कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दलको कोठार निवासी अनंता उर्फ ज्ञानेन्द्र पाण्डेय पिता स्व0 मनमोहन राम पाण्डेय एवं पपौंध निवासी सुनील पिता स्व. तेजभान चतुर्वेदी, लाल काले रंग की डिस्कवर मोटर सायकल क्र. Mp21m4791 में ब्यौहारी तरफ से एक सफेद रंग की बोरी में मादक पदार्थ कोरेक्स लेकर आ रहें है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया जाकर पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य के निर्देशन एवं एसडीओपी ब्यौहारी श्री भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पपौंध द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए स्थान ग्राम पड़ुई दलको तिराहा पहुंचकर दबिश दी गई तो तभी उक्त मोटरसायकल ब्यौहारी तरफ से आते दिखी जिसे रोककर चेक किया गया तो पीछे बैठा व्यक्ति सुनील चतुर्वेदी एक सफेद रंग की बोरी में मादक पदार्थ कोरेक्स 72 सीसी कीमती 8,640 रुपये लिये बैठा था तथा मोटर सायकल को ज्ञानेन्द्र उर्फ अनंता पाण्डेय निवासी दलको कोठार चला रहा था जो पूछताछ पर मादक पदार्थ कोरेक्स को ब्यौहारी से लाना बताये जिसे मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर जप्त कर आरोपी अनंता उर्फ ज्ञानेन्द्र पाण्डेय पिता स्व0 मनमोहन राम पाण्डेय उम्र 40 वर्ष निवासी दलको कोठार एवं सुनील चतुर्वेदी पिता स्व0 तेजभान सिंह चतुर्वेदी उम्र 42 वर्ष निवासी पपौंध को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध धारा धारा 8/21 ,8/22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध कायम कर, आज दिनांक 02.10.2020 को माननीय न्यायालय ब्यौहारी के समक्ष पेश किया गया। संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी पपौंध निरीक्षक कालूराम सिलाले के नेतृत्व में प्र0आर0 जीवनलाल, आर अजय वर्मा एवं तीरथ सिंह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।