केंद्रीय कृषि बिल के खिलाफ किसान हस्ताक्षर अभियान में मंत्री गुरु रूद्रकुमार हुए शामिल

दुर्ग। अहिवारा विधायक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व ग्रामोद्योग विभाग मंत्री गुरु रूद्रकुमार जी ने केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल के विरोध में आज ग्रामपंचायत मलपुरी खुर्द में किसान जन जागरण हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। मंत्री गुरु रूद्रकुमार जी ने केंद्रीय कृषि बिल को देश व प्रदेश के किसानों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया। जहां प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों को धान में समर्थन मूल्य 2500 रु देकर उनका मान बढ़ाया। वहीं केंद्र सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों के हित व विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस अभियान को प्रदेश की सरकार प्रत्येक विधानसभा के ग्राम पंचायत स्तर तक लेकर जाएगी । इस हस्ताक्षर अभियान में ग्राम पंचायत मलपुरी खुर्द समेत समस्त किसान भाईयों ने उपस्थित होकर इस अभियान को सफल बनाया। इस अभियान में मुख्यरूप से ब्लॉक अध्यक्ष श्री हीरा वर्मा, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा गजबे, ग्राम मलपुरी खुर्द सरपंच श्रीमती कुमारी साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सावित्री रात्रे, जनपद सदस्य आकाश कुर्रे, मनीष बंजारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन सिंह सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।