संभागीय छात्रावास के लिए भूमि का कलेक्टर ने किया अवलोकन डाइट परिसर साफ एवं स्वच्छ बनाने के दिए निर्देश

शहडोल(मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ )- आज भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सतेंद्र सिंह ने पांडव नगर में बनने वाले लगभग 5 करोड की लागत से बनने वाले 200 सीटर संभागीय बालिका छात्रावास निर्माण के लिए खसरा नंबर 1520, 1677 एवं डाइट परिसर के भूमि का अवलोकन किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान अवलोकित भूमि को जेसीबी द्वारा समतलीकरण एवं नाप-जोख कराने के निर्देश कार्यपालन यंत्री पीआईयू को दिए।

    कलेक्टर ने डाइट परिसर निरीक्षण के दौरान जीर्ण भवनों को गिरवाने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश प्राचार्य डाइट को दिए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान डाइट परिसर को साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए उन्होंने कार्यालय में स्लाइडिंग विंडो लगाने एवं बिछे हुए कारपेट को हटाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री रमाकांत पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेंद्र मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी पीआईयू श्री करण सिंह, प्राचार्य डाइट श्री आर.के. मंगलानी, सर्व शिक्षा समन्वयक डॉ0 मदन त्रिपाठी, तहसीलदार सोहागपुर श्री लवकुश प्रसाद शुक्ला एवं पटवारी श्री प्रेम शंकर मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।