बुढार पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही, अवैध गांजा परिवहन करते तस्कर को घेराबंदी कर पकड़ा, कब्जे से 07 किलो 200 ग्राम गांजा हुआ बरामद

शहडोल (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ)समाज में फैल रहे मादक पदार्थ एवं नशीली दवाइयों के सेवन को रोकने के लिए शहडोल जिले में मादक पदार्थो व नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुढार थाना क्षेत्रांतर्गत दिनांक 09.10.2020 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि टिकुरी टोला निवासी करन बसोर नामक व्यक्ति ग्राम विक्रमपुर तरफ से एक प्लास्टिक की बोरी में गांजा भरकर पैदल पगडंडी रास्ते होकर ग्रीन सिटी तरफ से वार्ड नं0 15 बुढार स्थित अपने घर जाने वाला है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया जाकर थाना बुढार से तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान ग्रीन सिटी कालोनी टिकुरी टोला पहुंचकर ग्रीन सिटी के पीछे विक्रमपुर से बुढार आने वाले पगडंडी रास्ते में बरमसिया झाड़ियों में छिपकर नाकाबंदी की गई तब मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार एक व्यक्ति विक्रमपुर तरफ से पगडंडी रास्ते होकर एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में सामान भरकर पीठ पर लादकर पैदल बुढार टिकुरी टोला की ओर आते दिखा। उक्त व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई जिसने अपना नाम करन बसोर पिता मुन्ना बसोर उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड नं0 15 टिकुरी टोला बुढार बताया एवं कब्जे से बरामद सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी खोलकर चैक किया गया तो बोरी के अंदर भूरे टेप से लिपटे 07 पैकेट पाये जिनके अंदर कुल 07 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा (कीमती 50,000 रुपये) पाया गया। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त अवैध गांजा जप्त किया जाकर आरोपी करन बसोर को गिरफ्तार कर धारा 8/20 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी बुढार निरीक्षक महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उप निरी0 उपेन्द्र त्रिपाठी, प्र0आर0 हरिकिशोर, प्रभात सिंह, आर0 मयंक मिश्रा, जगत सिंह एवं माइकल परस्ते की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।