मुस्लिम समाज ने सतनाम संदेश यात्रा के काफिले एवं गुरु रुद्र कुमार का किया स्वागत

रायपुर 11 अक्टूबर 2020। शेख नूरुद्दीन भाई के नेतृत्व में मुस्लिम समाज ने सतनाम संदेश यात्रा के दौरान जगतगुरु एवं माननीय मंत्री गुरु रुद्र कुमार जी का तात्या पारा चौक में जोरदार स्वागत किया।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार द्वारा “सतनाम संदेश यात्रा” के रूप में रायपुर से डोंगरगढ़ प्रवास पर है। सतनाम संदेश यात्रा के दौरान गुरु रुद्र कुमार का मुस्लिम समाज ने तात्या पारा चौक पर स्वागत किया। शेख नुरू भाई के नेतृत्व में स्वागत किया गया।

काफिले का स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम जय स्तंभ चौक, तत्यापारा चौक, रायपुरा चौक, टाटीबंध चौक, कुम्हारी चौक भिलाई 3 चौक में किया गया।