शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ )- कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में देष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज स्वामित्व योजना के तहत प्रोपाॅटी के स्वामित्व कार्ड का शुभांरम प्रातः 11.00 बजे से आॅनलाइन के माध्यम से किया गया। जिसका लाइव प्रसारण कर संबंधित हितग्राहियों से प्रधानमंत्री सीधा संवाद स्थापित किया। इस मौके कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला श्री पार्थ जायसवाल विषेष रूप से उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हितग्राहियों से सीधा संवाद करने के पष्चात कहा कि इस योजना से हितग्राही स्वयं डाउन कर सह कार्ड प्राप्त कर सकते है तथा इन कार्डो से देष के 1.25 करोड़ से अधिक लोग लाभांवित हो चुके है। इन कार्डो से ग्रामीणो को रोजगार से अवसर में सहायता मिलेगी तथा आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में यह योजना कारगर सबित होगी। उन्होंने जल जीवन मिषन, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धिवस्था पेंषन योजना, प्रधानमंत्री किसान योजना, मछुआ कार्ड योजनात्र, किसान क्रेडिट कार्ड तथा किसान बीमा आदि योजनाओं की जानकारी देते हए कहा कि इससे गाॅव और गरीब मिलकर देष के विकास में सहयोगी होंगे तथा इन योजनाओं से लोगो के जीवन में श्विष्य को संवारने का सपना साकार हुआ है।