घायल जवानों से मिले संसदीय सचिव विकास उपाध्याय

रायपुर। आरंग और खरोरा के बीच भैंसा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक की भिड़त में घायल पुलिस जवानों से संसदीय सचिव विकास उपध्याय ने की मुलाकात। रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में जाकर घायलों से की मुलाकात।

सायबर सेल के 5 पुलिसकर्मी बीते दिनों हुए आरंग लूटकांड की जांच में लगे थे इन्ही जवानों के वाहन को भैंसा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी।

विकास उपाध्याय ने चिकित्सकों को घायल जवानों को हर संभव और उच्च स्तरीय इलाज मुहैया कराने के दिए निर्देश

घायलों की सूची

वीरेंद्र, कृपा सिंधु पटेल, जमील खान, किशोर सेठ, आशीष द्विवेदी