स्पंदन कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब के सहयोग से पुलिस लाइन के आयोजित किया गया हेल्थ शिविर

रायपुर। स्पंदन कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब के सहयोग से जिले के सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके परिवार जनों का पुलिस लाइन रायपुर में निःशुल्क हेल्थ चेकअपकिया गया।

कार्यक्रम के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के द्वारा चलाये जा रहे स्पंदन अभियान के तहत उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक लाइन श्री मणिशंकर चंद्रा द्वारा लायंस क्लब के सहयोग से जिले के सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके परिवार जनों का पुलिस लाइन रायपुर में निःशुल्क हेल्थ चेकअप कराए जाने का आयोजन किया गया।

विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम के द्वारा शारीरिक समस्या जैसे-ब्लड प्रेशर, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, आंख एवं दांतो का चेकअप किया जाकर आवश्यक सलाह दी गयी। इस आयोजन में पुलिस विभाग के लगभग 150 अधिकारी,कर्म. व उनके परिजनों ने स्वास्थ गत सलाह व लाभ प्राप्त किया।

इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक श्री चंद्र प्रकाश तिवारी, सूबेदार श्री अभिजीत भदौरिया, श्री गोविंद कुमार वर्मा सहित लायंस क्लब रायपुर के स्टाफ भी उपस्थित थे।