रायपुर : महापौर ने पुलिस लाईन में नवनिर्मित रंगमंच के लोकार्पण सहित सडक नाली का भूमिपूजन किया

रायपुर – आज नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम जोन 6 लोककर्म विभाग की ओर से जोन 6 के शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्रमांक 58 के वार्ड परिसीमन उपरांत नवीन सम्मिलित क्षेत्र पुलिस लाईन परिसर में नवनिर्मित रंगमंच के लोकार्पण एवं 40 लाख रू. की स्वीकृत लागत से नई सडक एवं नाली के निर्माण के भूमिपूजन की पुलिस लाईन परिसर के रहवासियों को निगम जोन 6 अध्यक्ष श्रीमती निषा यादव, छ.ग. प्रदेष कांग्रेस सचिव देवेन्द्र यादव, पुलिस लाईन के आरआई श्री सीपी तिवारी, वार्ड अध्यक्ष झुमुक निषाद, विधि प्रकोष्ठ सचिव नंदकुमार पटेल, एडवोकेट श्री शरद पाण्डेय, सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुदर्षन जैन, आरएमएस कालोनी की खूषबू वर्मा, श्रीमती मधु सिंग, सर्वश्री जयप्रकाष साहू देवराज चौहान, रवि त्रिपाठी, संतोष जैन, डब्बू गजेन्द्र, गोविंदा साहू, हेमू डेकाटे, विनित शर्मा, द्रोण साहू, अषोक साहू, राजेन्द्र विनायक, विजय धनगर, अतुलेष सिंह आदि गणमान्यजनों की उपस्थिति में कार्यारंभ करवाते हुए शानदार सौगात दी ।

महापौर एजाज ढेबर ने जोन 6 कमिष्नर श्री दिनेष कोसरिया, कार्यपालन अभियंता एस.पी. त्रिपाठी को पुलिस लाईन परिसर में 40 लाख की स्वीकृत लागत से नई सडक व नाली के निर्माण के कार्य को तत्काल प्रारंभ करवाकर सतत मॉनिटरिंग करते हुए तय समय सीमा के भीतर गुणवत्ता युक्त तरीके से प्राथमिकता के आधार पर जनहित में जनसुविधा हेतु पूर्ण करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। महापौर ने पुलिस लाईन के रहवासियों से सार्वजनिक रंग मंच का पूर्ण सदूपयोग समाज हित में सकारात्मकता से सुनिष्चित करने का आव्हान नगर निगम जोन 6 की ओर से किया।

महापौर ढेबर ने नागरिको से आव्हान किया कि वे पुलिस लाईन में रोड नाली के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को स्वतः निरीक्षण करें और यदि गुणवत्ता में कोई कमी दिखलाई पडे तो वे सीधे जोन 6 की जोन अध्यक्ष श्रीमती निषा देवेन्द्र यादव अथवा उनसे संपर्क कर इसकी षिकायत करें ताकि समय रहते गुणवत्ता में आवष्यक सुधार जनहित में करवाया जा सके। जोन 6 लोककर्म विभाग की ओर से जोन अध्यक्ष श्रीमती निषा देवेन्द्र यादव ने पुलिस लाईन परिसर में शहीद पंकज विक्रम वार्ड में वार्ड परिसीमन से नये जुडे क्षेत्र में सार्वजनिक रंगमंच का लोकार्पण करने एवं 40 लाख में सडक व नाली निर्माण के नये विकास कार्य प्रारंभ करवाने पर पुलिस लाईन के रहवासियों की ओर से महापौर एजाज ढेबर को धन्यवाद दिया।