नव दुर्गा हेतु दुर्गा मंदिर में दर्शनार्थियों हेतु की गई सड़क एवं विद्युतीकरण की बेहतर व्यवस्था कलेक्टर ने लिया व्यवस्थओं का जायजा

शहडोल (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ)- कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने आज स्थानीय दुर्गा मंदिर मे नव दुर्गाेंत्सव के समय दर्षनार्थियों एवं आम जनो के लिये विद्युत एवं आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने तथा कोविड-19 केे मददेनजर भीड़-भाड़ को नियत्रित करने हेतु दुर्गा मंदिर के परिसर एवं पोस्ट आफिस के बगल से सब्जी मंडी ओर जाने वाली सड़क मार्ग में जीरा डलवा कर बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई है। दुर्गा मंदिर में जाने वाली सड़क तथा परिसर में नये विद्युत केविलयुक्त तार लगवाकर रंगीन लाईटिंग, झालर एवं बड़ी-बड़ी लाईटें लगवा कर प्रकाष की समुचित व्यवस्थाएं मुकंबल कराई गई है। उक्त कार्य का कलेक्टर ने आज शायं जायजा लिया तथा आम जनो के हितार्थ सुविधाएं सुलभ होने पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस त्वरित कार्य को 24 घण्टे के अंदर पूर्ण करने पर प्रसन्नता जाहिर की। दुर्गा परिसर एवं सड़क में व्यवस्थाएं चाॅक-चैबंद होने से आम जनो को तथा श्रद्वालुओ को जहां सुविधाएं होगी वहीं, काफी स्थान होने जाने से सोषल डिस्टेसिंग का पालन भी करने में दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा।

 निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पांडे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी, तहसीलदार श्री लवकुश प्रसाद मिश्रा, राजस्व निरीक्षक श्री कौशलेंद्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।