मॉस्को : रूस के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश के सुदूर पूर्वी हिस्से में दो लड़ाकू विमानों की हवा में टक्कर हो गई ।
रूस की सेना ने एक बयान में बताया कि दो सु-34 विमान प्रशिक्षण उड़ान पर थे, उसी दौरान सी ऑफ जापान के तट से करीब 35 किलोमीटर दूर आसमान में उनकी टक्कर हो गई।
दोनों ही विमान के चालक दल के सदस्य दुर्घटना से पहले विमान से बाहर निकल गए थे। इनमें से एक पायलट को समुद्र में हवा वाली नाव में देखा गया क्योंकि वह आपातकालीन लाइट दिखा रहा था।
रूस की सेना ने बताया कि तेज हवा चलने की वजह से बचाव अभियान प्रभावित हो रहा है और वह पायलट तक शीघ्र ही पहुंच जाएंगे। अभी तक अन्य पायलटों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है और न ही दुर्घटना का शिकार हुए विमान की ही जानकारी मिली है। सेना ने बताया कि इन लड़ाकू विमानों में मिसाइल नहीं थी।