रायपुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अपने छात्र जीवन से ही क्रिकेट जैसे खेलों से जुड़े रहे, वे एक अच्छे क्रिकेटर भी रहे। आज शनिवार को जब वे बल्ला लेकर मैदान में उतरे तो नजारा कुछ और ही हो गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर प्रेस क्लब के क्रिकेट मड़ई के फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक बॉल को बाउंड्री पार भी पहुंचाया। मुख्यमंत्री ने आज के फाइनल मैच की विजेता टीम ग्रैंड न्यूज को कप देकर सम्मानित किया। यह फाइनल मैच आईबीसी-24 और ग्रैंड न्यूज के बीच खेला गया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के छक्का मारने वाले बयान पर भूपेश बघेल ने कहा भी था, कि वो कहते रहे छक्का मारेंगे, पर छक्का तो हम ही मारेंगे और आज यह बात हकीकत भी साबित हो गई, हालांकि राजनीति में तो पक्ष-विपक्ष पर वार-पलटवार तो होता ही रहता है, लेकिन यहां पर आज कोई पक्ष-विपक्ष जैसी स्थिति नहीं थी।
इस दौरान रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू आम्बेडारे, पूर्व अध्यक्ष बृजेश चौबे, प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी और वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।