केन्द्रीय दल राज्य के दौरे पर कोविड 19 के बचाव एवं रोकथाम की तैयारियों एवं प्रयासों की समीक्षा

रायपुर 20 अक्टूबर 20/ केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से उच्च स्तरीय दल राज्य के दौरे पर आज आया है।यह तीन सदस्यीय दल राज्य में कोविड के बचाव एवं रोकथाम की तैयारियों एवं प्रयासों की समीक्षा करेगा और साथ ही कोविड – 19 से बचाव हेतु आवश्यक तैयारियों हेतु सलाह भी देगा। इस दल में श्रीमती ऋचा शर्मा जॉइंट सेक्रेटरी, डॉ गिट्टे , जॉइंट डायरेक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं डॉ रंगनाथन, पल्मोनरी मेडिसिन विशेषज्ञ , एम्स रायपुर शामिल हैं।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्रीमती रेणु जी पिल्ले एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने आज सुबह राज्य कोरोना कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में दल को राज्य में कोविड 19 की वर्तमान स्थिति एवं प्रयासों की जानकारी दी । उसके बाद दल ने कोरोना के इलाज एवं होम आइसोलशन की तैयारियो हेतु जिला रायपुर के केंद्रों का भ्रमण किया। यह दल दुर्ग, राजनांदगांव एवं कुछ अन्य जिलों में भी जाकर वहां कोविड 19 से निपटने के प्रयासों का निरीक्षण करेगा।