मुख्यमंत्री को दुधाधारी मठ रायपुर के दशहरा उत्सव में शामिल होने का न्यौता

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से यहां आज उनके निवास कार्यालय में राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास जी के नेतृत्व में सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति, श्री दुधाधारी मठ, रायपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने समिति द्वारा इस वर्ष आयोजित दशहरा उत्सव में शामिल होने का न्यौता देते हुए आमंत्रण पत्र सौंपा। महंत रामसुंदर दास जी ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दशहरा का आयोजन संक्षिप्त रूप से किया जा रहा है।

इस वर्ष रावण पुतले का दहन नहीं किया जा रहा किंतु परम्परा अनुसार बालाजी पालकी की पूजा तथा प्रतीकात्मक रूप से विराजित रावण पुतले का वध किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दशहरा उत्सव में आमंत्रण हेतु प्रतिनिधिमंडल का आभार जताते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान भी हमें कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने की जरूरत है। इस अवसर पर सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री मनोज वर्मा, संयोजक श्री सुशील ओझा तथा श्री सुमित दास उपस्थित रहे।