अनूपपुर- (मो.शब्बीर बयूरो अनूपपुर) कांग्रेस प्रत्यासी विष्वनाथ सिंह की जीत के लिए पुष्पराजगढ विधायक फुन्देलाल मार्को लगातार 9 दिन से पैदल चलकर गांव गांव जनता का आर्षिवाद ले रहे है 9 वें दिन जनसम्पर्क बरगवां मण्डलम के सोडा फैक्टरी बरगवां लेवर कालोनी पानी टंकी मुहल्ला डोंगरिया टोला डेयरी फार्म कार्यकर्ताओं की हुजूम के साथ पहुंचकर घर घर विष्वनाथ के लिए वोट मांगे व पंजे पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी दिलाने के लिए कहा फुन्देलाल मार्को ने लोगो की समस्या सुनते हुए कईयों के मामले को त्वरित निराकरण कराया वहीं टिकाउ और बिकाउ को लेकर जनता को समझाया सभी ने बडी गर्मजोषी के साथ स्वागत करते हुए अपना समर्थन दिया व कमलनाथ सरकार बनाने का वादा किया जनसम्पर्क के दौरान राजीव शर्मा, मोतीलाल शर्मा, विद्याधर मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, संजीव मिश्रा, पत्रकार प्रदीप मिश्रा, मयंक सिंह, नीलू सिंह, अब्दूल रसीद, बबिता चौहान, मीना चौहान, उमेष पडित, राजतिवारी, मुन्नी बैगा, सुमित्रा गोंड, सुमन तिवारी, विपिन यादव, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।