श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल विद्यालय की स्पेशल ऑनलाइन असेंबली में छात्रों ने दी प्रस्तुति

रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल विद्यालय के द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल विद्यालय द्वारा स्पेशल ऑनलाइन असेंबली का आयोजन किया गया है। जिसमें विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी गई। इस उपलक्ष पर श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के कुलपति श्री डॉ राजेश कुमार पाठक एवं विद्यालय के प्राचार्य उनीता सिंधु सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक गण एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

एसेंबली में कुलपति महोदय प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर छात्रों एवं शिक्षकों के द्वारा नाट्य मंचन किया गया साथ ही नवरात्रि के विशेष पर्व पर माता के रूपों का भी वर्णन किया गया। शिक्षकों के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य गीत अरपा पैरी के धार की प्रस्तुत कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त विद्यालय परिवार ने अपना योगदान दिया।