नव गठित वकहो नगर परिषद के वार्डो का हुआ आरक्षण

शहडोल (मो.शब्बीर शहडोल बयूरो) -कलेक्ट्रेट सभागार में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अर्पित वर्मा की उपस्थिति में नव गठित नगर परिषद के 15 वार्डो की जनसंख्या जनगणना-2011 के आधार आरक्षित पर किया गया। आरक्षण बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल श्री अमित तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी धनपुरी श्री रविकरण त्रिपाठी, निर्वाचन सुपरबाइजर श्री एम0एल0 रैकवार, निर्वाचन कार्यालय के श्री संजय खरे सहित विभिन्न राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
आरक्षण में 1 वार्ड, वार्ड क्रमांक-1 अब्दुल कलाम वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया इसी प्रकार 2 वार्ड क्रमषः वार्ड नम्बर-2 बिरसामुण्डा वार्ड एवं वार्ड नम्बर-5 विवेकानंद वार्ड आरक्षित किए गए जिसमें वार्ड क्रमांक-5 महिला वर्ग के लिए तथा वार्ड क्रमांक-2 मुक्त अनुसूचित जनजाति घोषित किया गया। आरक्षण में बकहो नगर परिषद के 4 वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया, जिसमें वार्ड क्रमंाक-9 सरदार पटेल वार्ड एवं वार्ड क्रमंाक-14 राजीव गाॅधी वार्ड ओबीसी महिला एवं वार्ड क्रमांक-6 जवाहरलाल नेहरू वार्ड तथा वार्ड क्रमांक-12 चंद्रषेखर वार्ड मुक्त ओबीसी वार्ड के रूप में आरक्षित किया गया। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक-1, वार्ड क्रमांक-4, वार्ड क्रमांक-7, वार्ड क्रमांक-8, वार्ड क्रमंाक-10, वार्ड क्रमांक-11, वार्ड क्रमंाक-13, वार्ड क्रमांक-15 अनारक्षित किए गए है, जिसमें वार्ड क्रमांक-1 अब्दुल कलाम वार्ड, वार्ड क्रमंाक-4 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, वार्ड क्रमांक-11 राममनोहर लोहिया वार्ड एवं वार्ड क्रमांक-15 इंदिरागाॅधी वार्ड अनारक्षित महिला तथा वार्ड क्रमांक-7 षिवाजी वार्ड, वार्ड क्रमांक-8 महात्मा गाॅधी वार्ड, वार्ड क्रमांक-10 पं. दीनदयाल वार्ड, वार्ड क्रमांक -13 राजेन्द्र प्रसाद वार्ड मुक्त अनारक्षित किए गए है।