कैसा है ये मोदी राज, महंगा राशन, महंगा प्याज – फूलोदेवी नेताम

फूलोदेवी नेताम ने महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार पर करारा हमला करते हुये कहा कि बढ़ती महंगाई पर चुप क्यों है मोदी सरकारमहिलाओं के हित के चिंतन के दिखावा करने वाली भाजपा नेत्रियां बढ़ती महंगाई पर मौन क्यों ?काले कानून लाया आलू, प्याज, राशन महंगा कराया

रायपुर/23 अक्टूबर 2020। प्याज व खाद्य सामग्री की कीमतों मे लगातार वृद्धि होने से महिलाएं बहुत चितिंत एवं परेशान है। महंगाई ने जनता की कमर तोड़ रखी है।  राज्य सभा सांसद एवं महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम ने महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार पर करारा हमला करते हुये कहा कि पहले से ही महंगाई की म़ार से जनता हताश है और अब प्याज भी रूलाने लगी है। बेताहाशा दामों में वृद्धि होने से जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। नरेन्द्र मोदी जी के काले कानून के कारण जमाखोरी के कारण प्याज के दाम 80 से 100 रूपये हो गये है। हिटलरशाही के जैसे जो मन में आया बिना सोचे समझे नियम लागू कर देते है जिसका खमियाजा जनता को भुगतना पड़ता है।  महिलाओं के हित के चिंतन के दिखावा करने वाली भाजपा नेत्रियां बढ़ती महंगाई पर मौन क्यों ?
राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम ने कहा कि जब जब से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब-तब महंगाई ने हाहाकार मचाया है। नरेंद्र मोदी तो चिल्ला-चिल्ला कहते थे कि बहुत हुई महंगाई की मार अब मोदी की सरकार। बढ़ती महंगाई ने जहां गरीब, दाल-रोटी से मोहताज हो रहा है, वही प्याज के बढ़ते दामों से गरीब तो क्या मध्यम वर्ग के बजट से भी बाहर हो गया है। महंगाई कम करने का वादा करने वाले मोदी जी इस महंगाई पर आप के चुप्पी से जनता डर गई है। सामने त्यौहार है आमदनी कुछ नहीं और खर्च रुपया। वित्त मंत्री जी आप प्याज नही खाती, मगर आप जो खाती है ओ आम जनता के थाली से कोषो दूर है। नरेंद्र मोदी जी  गृहस्थी नही चलाते उसे महंगाई से कोई मतलब नहीं। सीता रमण जी आप वित्त मंत्री होने के साथ एक महिला भी है आपसे निवेदन है कि महंगाई बेलगाम होती जा रही है। महंगाई कम करने के लिये आवश्यक कदम उठाये जिनसे जनता भी दो वक्त के रोटी चैन से खा सके।